राजन शर्मा, जनवरी 4 -- दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में रविवार उस समय सनसनी फैल गई, जब एक अधेड़ व्यक्ति ने होटल की 12वीं मंजिल की लॉबी से नीचे आंगन में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लाजपत नगर निवासी 50 वर्षीय परविंदर सिंह जुनेजा के रूप में हुई है। पुलिस को इस घटना की जानकारी दोपहर करीब सवा 12 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मिली। सूचना मिलते ही नई दिल्ली जिला पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने होटल परिसर को सुरक्षित करते हुए जांच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कई वर्षों से डिप्रेशन जूझ रहा था मृतक पुलिस सूत्रों के अनुसार, परविंदर सिंह जुनेजा होटल में सामान्य तरीके से दाखिल हुआ था। होटल में कुछ समय बिताने के बाद वह 12वीं मंजिल तक पहुंचा, जहां से उसने अचानक नीचे छलांग लगा दी। गंभीर चोटों के चलते मौ...