हरिद्वार, जुलाई 10 -- सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती को प्रेमजाल में फंसाने के बाद हरिद्वार बुलाकर उससे दुष्कर्म किया गया। दिल्ली से ट्रांसफर होकर आई जीरो एफआईआर को शहर कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया। जल्द ही पीड़िता को पूछताछ के लिए हरिद्वार बुलाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के लिबासपुर क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी अनुज से फेसबुक पर 16 मार्च 2025 को जान-पहचान हुई थी। बातचीत बढ़ी तो फोन पर संपर्क शुरू हो गया। इस बीच अनुज ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाते हुए शादी का झांसा दिया। 19 अप्रैल को हरिद्वार आने को कहा। युवती अपनी छोटी बहन के साथ मुजफ्फरनगर स्टेशन पहुंची। यहां अनुज और उसका चचेरा भाई अंकुश पहले से मौजूद थे। दोनों ने बहनों को अपनी कार में बिठाया और हरिद्वार लेकर पहुंचे, जहां एक होटल में दो कमरे...