कार्यालय संवाददाता, अगस्त 9 -- बिहार के सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। सीतामढ़ी से 10 अगस्त से हर रविवार को यह ट्रेन दिल्ली के लिए चलेगी। इसमें सभी गैर-वातानुकूलित स्लीपर कोच हैं। सीतामढ़ी से दिल्ली का किराया 585 रुपये है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सीतामढ़ी के लिए यह ट्रेन हर शनिवार को चलाई जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पुनौरा धाम में मां सीता के भव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नई अमृत भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का पूरा टाइम टेबल ट्रेन नंबर 14048 दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को दिल्ली से दोपहर 2 बजे खुलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से गाजियाबाद, टुंड...