उरई, अक्टूबर 29 -- जालौन। जनपद से होकर अभी तक दिल्ली के लिए कोई ट्रेन नहीं है, जिसके कारण आम जनता के साथ व्यापारियों को दिक्कत हो रही है। क्षेत्र की जनता को बेहतर रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र नगर के लोगों ने नायब तहसीलदार को सौंपा है। इन मागों को जनहित में पूरा कराने की शीघ्र मांग भी की गई। नगर के भगवानदास तिवारी, राजाभईया, सूरज प्रजापति, अशफाक राईन, कृपा सिंह, योगेंद्र, राजकुमार, शौकीन आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित मांग पत्र नायब तहसीलदार गौरव कुमार को सौंपा है। मांग पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को बताया गया कि जनपद जालौन बुंदेलखंड के पिछड़े जनपद में आता है। लेकिन यहां से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, युवा व व्यापारी दिल्ली जाते हैं। इसके बाद भी जनपद मुख्यालय उरई से सीधे दिल्ल...