अलीगढ़, मई 26 -- फोटो : - इंटरपोल से मिली सूचना के आधार पर नई दिल्ली की सीबीआई ने दर्ज कराया था मुकदमा - विवेचना में गभाना क्षेत्र के मुल्जिम का नाम आया, उसकी गिरफ्तारी के बाद खुला था भेद - एडीजे पॉक्सो प्रथम की अदालत ने आरोप तय होने के तीन माह पांच दिन में सुनाया फैसला - अलीगढ़ जिले का यह पहला मामला, जहां पॉक्सो के मामले की विवेचना सीबीआई ने की अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गभाना क्षेत्र की किशोरी से दुष्कर्म व उसकी अश्लील फोटो विदेश में वायरल करने वाले दोषी को एडीजे पॉक्सो प्रथम अनिल कुमार की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिले का यह पहला मामला है, जहां पॉक्सो के मामले की विवेचना सीबीआई ने की। मुल्जिम पर आरोप तय होने के तीन माह पांच दिन में अदालत ने फैसला सुना दिया। विशेष लोक अभियोजक ललित सिंह पुंढीर ने बताया कि 12 अगस्त 2024 को नई...