मुंगेर, जुलाई 2 -- जमालपुर। रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के आदेश के बाद जुलाई की पहली तारिख मंगलवार को आरक्षण टिकट खरीदारी में पांच से दस रूपये की बढ़ोतरी कर दी गयी है। वहीं मेल व एक्सप्रेस ट्रेन की साधारण टिकट में एक और दो पैसा की वृद्धि प्रति किलोमीटर की गयी है। जमालपुर स्टेशन की टिकट बुकिंग काउंटर पर आरक्षण टिकट में यात्रियों अतिरिक्त राशि देनी पड़ी। हालांकि जिन यात्रियों ने सीमित गिनकर राशि से टिकट खरीदारी करनी थी, उन्हें परेशानी हुई। उन्हें बैरंग घर लौटना पड़ा और फिर अतिरिक्त राशि लेकर टिकट बनाने के लिए लाइन लगने पड़ी। इस बावत रेल यात्री सत्यम कुमार, शिव कुमार, प्रशांत कुमार, निजाम, जुम्मन, राशिद अली, पूजा कुमारी सहित अन्य ने बताया कि एक ओर जहां ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। उसपर किरा...