साबरमती, दिसम्बर 15 -- गुजरात से दिल्ली आने-जाने वाले रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए पश्चिमी रेलवे ने विशेष किराये पर एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन चार राज्यों (गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली) से होकर गुजरेगी, ऐसे में इन राज्यों में आने वाले स्टेशनों के यात्रियों को भी इसका फायदा मिलेगा। इस बारे में रेलवे की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी गई। रेलवे ने बताया कि गुजरात के साबरमती स्टेशन से दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन के बीच विशेष किराये पर विशेष ट्रेन चलाई जाएगी और इन दोनों स्टेशनों के बीच यह ट्रेन रास्ते में 14 स्टेशनों पर रूकेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में साबरमती, साबरमती, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, ...