लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- रेलवे की मंडलीय बैठक में खीरी व धौरहरा के सांसद ने दिल्ली के लिए दो, मुम्बई के लिए एक नयी ट्रेन चलाने और गोला में स्टेशन के पास में ओवरब्रिज बनवाने की मांग रखी। वहीं धौरहरा के सांसद ने अंडरपास और ट्रेन बढ़ाने की मांग रखी। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल ने संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर के साथ पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल एवं शाखाधिकारियों के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में मण्डलीय कमेटी की बैठक की। बैठक में खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ने लखीमपुर-गोलागोकर्ण नाथ के मध्य रज़ागंज के पास बन्द रेलवे फाटक को पुनः खोलने, लखनऊ से लखीमपुर-मैलानी होते हुए दिल्ली के लिए दो जोड़ी नई ट्रेन चलाने,...