मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले से लीची की पहली खेप रविवार को ट्रेन से दिल्ली भेजी गई। 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट से 20 पेटी यानी करीब दो क्विंटल लीची भेजी गई। किसान मीनापुर निवासी ललन कुमार और श्याम कुमार ने बताया कि लीची लाल होने लगी है। रामबाग स्थित संस्कृत कॉलेज के पास वाले बगीचे से तोड़ी गई लीची को भेजा गया है। आठ दिन बाद लीची तुड़ाई में तेज आएगी। मालूम हो कि रेलवे पार्सल वन से 15 मई के बाद मुंबई के लिए लीची भेजेगी। फिलहाल, ट्रेनों के लीज या एसएलआर बोगी से लीची को भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...