मऊ, नवम्बर 10 -- मऊ , संवाददाता। देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में धमाके के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जीआरपी, आरपीएफ समेत शहर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों पर गहन चेकिंग करते हुए जांच-पड़ताल किया। साथ ही साथ यात्रियों समेत आम जनता को सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। चेताया गया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताने-बाने के मऊ जिले में दिल्ली के लाल किले के पास धमाके के उपरांत जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन की तरफ से चौकसी तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर शहर कोतवाल अनिल सिंह ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण करके जायजा लिया। वहीं जीआरपी प्रभारी राजकुमार सिंह ने रेलवे पुलिस ...