नई दिल्ली, मार्च 10 -- दिल्ली पुलिस ने एनएच 24 पर फूल मंडी क्षेत्र के पास 30 साल के रोहित की हत्या में कथित रूप से शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही गाजीपुर डेयरी फार्म के रहने वाले हैं। इस बीच रोहित के साथ मौजूद चश्मदीद ने बताया कि एक कार में चार-पांच लोगों ने उन्हें रोका और गोलियां चला दीं। दिल्ली पुलिस ने रोहित की हत्या में कथित रूप से शामिल 40 साल के नाजिम और 24 साल के तालिब उर्फ ​​तारिक को गिरफ्तार किया है। दोनों ही गाजीपुर डेयरी फार्म के निवासी हैं। अधिकारी ने बताया कि हत्या का कारण पीड़ित और आरोपी के बीच लेनदेन का विवाद है। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने कहा कि रोहित के साथ आए प्रत्यक्षदर्शी आकाश चौधरी ने बताया कि वे लोग पेट्रोल भराने के बाद स्कूटर पर डंपिंग यार्ड से लौट रहे थे। तभी तीन-चार लोगों को लेकर जा रही...