नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- दिल्ली के रजौकरी एवं समालखां इलाके में दशकों पुराने नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए राजनिवास की तरफ से डीडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखा गया है। उपराज्यपाल की प्रमुख सचिव हरलीन कौर की तरफ से बीते 3 अप्रैल को यह पत्र डीडीए को भेजा गया है। इन दोनों ही क्षेत्रों में नाले पर हुए अतिक्रमण को लेकर हिन्दुस्तान ने बीते 3 अप्रैल को ग्राउंड रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हिन्दुस्तान ने रजौकरी और समालखां में हुए अतिक्रमण को लेकर प्रकाशित की गई रिपोर्ट में बताया था कि किस तरह से दशकों पुराने नालों पर अतिक्रमण कर उन्हें खत्म किया जा रहा है। कहीं कूड़ा तो कहीं मिट्टी डालकर नालों को भरा गया है। इतना ही नहीं कई जगहों पर फार्म हाउसों ने नाले के एक बड़े हिस्से को चारदीवारी बाहर निकालकर अपनी जमीन में शामिल कर लिया है। इसकी वजह...