नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली/ऋषिकेश, संवाददाता। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर स्थित तपोवन के एक होटल में पूर्वी दिल्ली निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइट नोट मिला है। इसमें युवक ने मानसिक तनाव का जिक्र किया है। पुलिस होटल के सीसीटीवी खंगालते हुए मामले की जांच में जुटी है। मुनि की रेती कोतवाली पुलिस के मुताबिक, सोमवार की शाम करीब चार बजे तपोवन स्थित एक होटल से सूचना मिली कि एक युवक कमरे की कुंडी नहीं खोल रहा है। इस पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और कमरे में दाखिल हुए, तो युवक पंखे के कुंडे से लटक रहा था। आननफानन में उसे नीचे उतारकर जांच की गई, तो पता चला कि उसकी सांसें थम चुकी हैं। युवक की पहचान 23 वर्षीय कुशल कुमार निवासी झंडा चौक, न्यू अशोक नगर, पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई।

हिंदी...