फरीदाबाद, मार्च 20 -- हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को IPS अधिकारी बताकर पुलिस विभाग से एस्कॉर्ट वाहन मांग रहा था। आरोपी शख्स का नाम गौरव शर्मा है, जो कि दिल्ली के महरौली इलाके में रहता है और नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसने सिर्फ मस्ती और दिखावा करने के लिए ऐसा किया और यह करके वह अपनी धमक देखना चाहता था। गिरफ्तारी के बाद उसे शहर की एक अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को डीसीपी सेंट्रल फरीदाबाद ने पल्ला थाने के SHO को सूचना दी कि उनके पास एक कॉल आई है, जिसमें फोन करने वाला व्यक्ति खुद को डीसीपी साउथ दिल्ली सुरेंद्र चौधरी बता रहा है। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाल...