नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 3 -- राजधानी दिल्ली में बेहतर सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए 'देवी' योजना के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्लीवालों को 400 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी है। एक समारोह के दौरान सेवा नगर स्थित कुशक नाला डिपो से इलेक्ट्रिक वाहन इंटरकनेक्टर (देवी) योजना की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 400 में से 250 बस 9 मीटर लंबाई हैं, जो दिल्ली की अंदरूनी और छोटे मार्गों पर लोगों को अंतिम गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा देंगी। फिलहाल जो डीटीसी बसें चल रही हैं, उनकी लंबाई करीब 13 मीटर है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में कैशलेस सफर के लिए अब ऑनलाइन बनेंगे डीटीसी के बस पास केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साह...