नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में 1200 एमएम व्यास वाली मुख्य पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद वजीराबाद रोड पर बुधवार को भारी ट्रैफिक जाम लग गया। सड़क पर पानी भर गया और आसपास की कॉलोनियाम भी प्रभावित हुईं।सबसे ज्यादा जाम वाला इलाका दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोनी गोल चक्कर से खजूरी खास चौक तक के पूरे हिस्से को अवॉइड करने की सलाह दी है। यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के ठीक बगल में रिपेयर चल रहा है, जिसकी वजह से मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।पुलिस ने खोले वैकल्पिक रास्ते जाम से राहत देने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। जाम से बचने के लिए आप मौजपुर चौक से रोड नंबर 66 होते हुए सीलमपुर टी-पॉइंट जा सकते हैं। वहीं लोनी गोल चक्कर से दुर्गापुरी चौक की ओर, फिर शाहदरा फ्लाईओवर या म...