नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- राजधानी दिल्ली के यमुनापार इलाके में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को अब न बसों की कमी से जूझना पड़ेगा न लंबा इंतजार करना पड़ेगा। लोगों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को ईस्ट विनोद नगर डिपो से 300 'देवी' इलेक्ट्रिक ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यमुनापार क्षेत्र में 21 नए रूट शुरू किए गए हैं, जिनमें 625 बस स्टॉप शामिल हैं। यमुनापार क्षेत्र में परिवहन विभाग और डीटीसी ने आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों की मदद से बसों के रूटों का पुनर्निर्धारण किया है। अब ऐसे रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई गई है जिन पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है। जिन रूटों पर बसें खाली चलती थीं, उन पर बसों के फेरे घटाए गए हैं। रूट चार्ट का अनावरण : दिल्...