हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 दो दिवसीय दंगल में आधा सैकड़ा कुश्तियां हुई फोटो-20- दंगल में दांव-पेंच दिखाते पहलवान। राठ, संवाददाता। जलालपुर के कदौरा गांव में दो दिवसीय दंगल और मेला का आयोजन हुआ। जिसमें पहलवानों के दांव-पेंच देख दर्शक रोमांचित हो उठे। क्षेत्र के कदौरा गांव मै कर्धम ऋषि आश्रम के मैदान में आयोजित दंगल में आधा सैकड़ा पहलवानों की कुश्तियां संपन्न हुई। पहले दिन मोनू दिल्ली ने विनय धौहल को पछाड़ा, जीतेन्द्र मसगांव और हृदेश पुरैनी के बीच रोमांचक कुश्ती बराबरी पर छूटी। मंगल राठ ने राजू मसगांव को पटकनी दी। मंगल रहटिया व उदल धौहल के पहलवान के बीच हुआ मुकाबला बराबर पर छूटा। अंकित धौहल व जग्गू उरई की कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। महिला पहलवान मीनू कानपुर व सपना बांदा की कुश्ती बराबर रही। ओमेन्द्र पहलवान बड़ागांव जालौन व विकास पहलवान गोरखपुर के बीच...