नई दिल्ली, मार्च 2 -- दिल्ली के मोतिया खान इलाके में स्थित एक घर में भीषण आग लगने की खबर है। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 2 दमकलकर्मी भी घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक आग सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से लगी है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़िया तुरंत मौके पर पहंची और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गईं। जानकारी के मुताबिक दमकल अधिकारियों को सूचना मिली थी कि घर में सिलेंडर फटने से एक घर में भीषण आग लग गई है। इसके बाद दमकल की 4 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गई। थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया है। उधर बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से एक शख्स की बॉडी मिली है। उसकी पहचान रविंद्र सिंह के तौर पर हुई हैष

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...