नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा पर दिल्ली के मेहराम नगर गांव में घरों को तोड़ने की योजना बनाने का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा को चेतावनी दी कि यदि कोई कार्रवाई की गई तो उन्हें सामूहिक विरोध का सामना करना पड़ेगा। आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को 'मेहराम नगर बचाओ' आंदोलन में शामिल होकर उसका समर्थन किया। हुए। राज्यसभा सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जहां झुग्गी-वहां मकान का नारा देने वाली पार्टी अब 300 साल पुराने गांव को भी उजाड़ रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की लड़ाई भाजपा के बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ है। मद्रासी कैंप, वजीरपुर और वसंत कुंज में झुग्गियां उजाड़ने के बाद अब मेहराम नगर के लोगों को उजाड़ने का षड़यंत्र किया जा रहा है। दिल्...