कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड कल्यानपुर के उज्जवल स्वयं सहायता समूह ने प्रगति मैदान, दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले में प्रतिभाग किया गया। 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित इस मेले में समूह द्वारा प्रदर्शित पटचित्र, साड़ियों, आगंतुकों एवं खरीदारों द्वारा विशेष सराहना और अच्छी बिक्री भी दर्ज की गई। सरस मेले समूह द्वारा कुल 1990 सिल्क साड़ी, जामदानी सूट, जामदानी साड़ी और दुपट्टे की बिक्री हुई। मेले में भागीदारी से स्वयं सहायता समूह का राष्ट्रीय स्तर का बाजार प्लेटफॉर्म, उत्पादों के प्रभावी विपणन का अवसर, आय में वृद्धि और महत्वपूर्ण एक्सपोजर प्राप्त हुआ। इससे समूहों को बाजार की मांग, पैकजिंग और ग्राहक अपेक्षाओं की बेहतर समझ विकासित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...