हल्द्वानी, अगस्त 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों का मतभेद और विरोध स्वीकार्य है, लेकिन हिंसा का कोई स्थान नहीं हो सकता। विधायक हृदयेश ने कहा कि राजनीति में असहमति और वैचारिक मतभेद स्वाभाविक हैं, मगर विचारों की लड़ाई कभी भी हिंसा से नहीं लड़ी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्ता और विपक्ष के बीच स्वस्थ संवाद ही लोकतंत्र की असली ताकत है। उन्होंने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि पर हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आघात है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। विधायक ने भरोसा जताया कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शीघ्र स्...