नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले एक कारोबारी की बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक लखपत सिंह कटारिया कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। पुलिस इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है। हत्यारों की पहचान कर ली गई है। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मालवीय नगर के बेगमपुर के रहने वाले 55 वर्षीय लखपत सिंह कटारिया पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकल थे। बदमाशों ने पहले उनको क्रिकेट बैट से पीटा और फिर 4 गोलियां मारकर फरार हो गए। सैर कर रहे दूसरे लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कटारिया को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद में वारदात का अंजाम...