नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- दिल्ली के महरौली इलाके में शनिवार की सुबह-सुबह पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है। अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त एक शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा, लेकिन पकड़े जाने से पहले उसने पुलिस पर गोलियां चलाकर ड्रामा क्रिएट कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और बदमाश को घायल कर दबोच लिया।रात के सन्नाटे में गूंजी गोलियां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महरौली के लाडो सराय श्मशान घाट रोड पर एक खतरनाक अपराधी हथियारों के साथ घूम रहा है। इस टिप-ऑफ के आधार पर पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी। सुबह करीब 3:15 बजे, जैसे ही संदिग्ध वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे घेर लिया। लेकिन बदमाश ने हार मानने की बजाय अपनी पिस्तौल निकाली और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी देर न करते हुए आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी...