नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड करने की घटना सामने आई है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से एक शख्स ने आत्महत्या के लिए छलांग लगा दी। सोमवार दोपहर शख्स मेट्रो स्टेशन से नीचे कूद गया, लेकिन उससे पहले वह करीब एक घंटे तक मेट्रो स्टेशन की रेलिंग पकड़कर लटका रहा। गनीमत यह रही कि शख्स के छलांग लगाने से पहले मेट्रो पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस समेत मौके पर मौजूद लोगों ने मिलकर काफी देर तक शख्स को छलांग नहीं लगाने के लिए समझाने की कोशिश की लेकिन अंत में उसने सबकी बात को नकारते हुए छलांग लगा दी और और बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसे घायल हालत में तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार किया गया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजह और घायल की ...