नई दिल्ली, जून 30 -- दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर उबाल आया है। इस बार आप विधायकों और समर्थकों ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की बर्खास्तगी की मांग उठाई है। इसके चलते कई कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों पर विरोध प्रदर्शन और रैली निकाली गई। इसमें आप समर्थकों के हाथों में काले झंड़े और तख्तियां दिखाई दीं।सिरसा की बर्खास्तगी की क्यों उठी मांग? आप विधायकों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की। आप ने कहा कि सिरसा की कथित "अपमानजनक" टिप्पणी उत्तर प्रदेश और बिहार के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को टार्गेट करके की गई थी। यह भी पढ़ें- लिपस्...