नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद पकड़े गए कथित आतंकियों के दो मॉड्यूल पर भी लालकिला धमाके को लेकर शक की सुई गहरा गई है। इसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है और दोनों मॉड्यूल के संदिग्धों से इस बारे में सघन पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस जम्मू पुलिस व गुजरात एटीएस के संपर्क में है और इन दोनों ही मॉड़्यूल के दिल्ली-एनसीआर के संपर्क को लेकर बारीकी से तहकीकात कर रही है। दरअसल, इन दोनों ही ऑपरेशन में पुलिस के हत्थे चढ़े आतंकियों के मॉड्यूल ने पूछताछ में यह खुलासा किया था कि उन्होंने दिल्ली के भीड़भाड़ वाले कुछ जगहों की हमले के लिए रेकी की थी। इसके लिए गुजरात एटीएस के मॉड्यूल ने अपने नेटवर्क के एक दोस्त की मदद ली थी। जबकि जम्मू पुलिस द्वारा...