नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 12 -- राजधानी दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण के खिलाफ विभाग लगातार बुलडोजर वाली कार्रवाई कर रहे हैं। इसके तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की तरफ से उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित कादीपुर गांव की एक कॉलोनी के कई घरों पर ध्वस्तीकरण के नोटिस चस्पा किए गए हैं। कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि डीडीए ने बीते 3 जून को इस कॉलोनी को अवैध बताते हुए इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई के लिए सौ से अधिक घरों में नोटिस चिपकाए हैं। इस कारण लोगों में अपने आशियाने को छिनने का डर सता रहा है। कॉलोनी के निवासियों ने कहा कि हमने कई बार यहां पर गांव के लाल डोरा की सीमा को बढ़ाने का आग्रह किया, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं की गई। हमें मकान खाली करने के लिए 15 दिन का नोटिस दिया गया। यह गलत है और इस तरह क...