नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया है। मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। घटना सोमवार को शाम 7 बजे के करीब की बताई जा रही है। वहीं दमकर की 9 गाड़िया भी बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुकी हैं। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। इस दौरान 6 लोगों को सही सलामत बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है। अन्य फंसे लोगों को बाहर निकाले ने के लिए बचाव अभियान जारी है। इसके लिए एनडीआरएफ की मशीनें भी मंगवाई गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...