नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, जनवरी 29 -- बुराड़ी की चार मंजिला इमारत में जगह-जगह दरारें पड़ रही थीं, लेकिन आरोपी योगेंद्र भाटी इमारत तोड़ने की जगह इन दरारों को प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से भर कर छिपा रहा था। इस बात का खुलासा चौकीदार लालता प्रसाद उर्फ लल्लू ने किया। इस हादसे में लल्लू की दो बेटियों की जान चली गई है। एफआईआर में दिए बयान के अनुसार, लल्लू ने बताया कि वह आठ माह पहले जब यहां आया तो दो फ्लोर बन चुके थे। उसे चौकीदारी एवं बेलदारी करने के लिए नौ हजार रुपये प्रति माह मिलते थे। लल्लू ने बताया कि वह परिवार सहित पार्किंग में जबकि पहली मंजिल पर राजेश अपने परिवार के साथ रहता था। राजेश भी इसी इमारत में बेलदारी का काम करता था। लल्लू के अनुसार इस इमारत की पार्किंग सहित कई अन्य जगहों पर दरारें आ गई थीं। इमारत भी दाहिनी तरफ झुक गई। उसने यह ...