नई दिल्ली, अगस्त 16 -- दिल्ली में बुजुर्ग दंपति को 18 साल बाद इंसाफ मिला है। 80 और 73 साल के बुजुर्ग दंपति के इंसाफ की कहानी किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं। 18 साल पहले अपने जीवन की जमा-पूंजी लगाकर खरीदे गए फ्लैट का कब्जा न मिलने के बाद, आखिरकार इस दंपति को लंबी कानूनी लड़ाई के बाद राहत मिली है। दिल्ली की एक अदालत के हस्तक्षेप और वकील की चतुराई ने इस जोड़े को उनका हक दिलाने में मदद की।सपनों का घर जो बन गया था कागजी 2007 में इस बुजुर्ग दंपति ने अपनी मेहनत की कमाई से 35 लाख रुपये का निवेश कर गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में एक 3 बीएचके फ्लैट खरीदा था। सपना था कि रिटायरमेंट के बाद वे अपने इस नए घर में सुकून भरी जिंदगी बिताएंगे। लेकिन बिल्डर ने न तो प्रोजेक्ट को पूरा किया और न ही फ्लैट का कब्जा दिया। 15 साल बीत गए, लेकिन दंपति के हाथ सिर्फ कागजी...