दिल्ली, अप्रैल 28 -- दिल्ली में आज 70 साल या इससे ऊपर के बुजुर्गों को प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बांटे गए हैं। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी,दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता,बिजली मंत्री आशीष सूद, PWD मिनिस्टर प्रवेश वर्मा भी उपस्थित थे। यह योजना 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है। आइए जानते हैं कि इस योजना से बुजुर्गों को स्वास्थ्य लाभ कैसे मिलेगा? इस योजना की एक खास बात यह है कि यह सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति देखे बिना देगी। इस योजना के लाभार्थियों का चुनाव राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना 2011 के आंकड़ों के आधार पर किय...