नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- दिल्ली के रोहिणी स्थित बीएसए अस्पताल से किडनैप चार साल के बच्चे को पुलिस ने तीन घंटे के भीतर ढूंढ निकाला। पुलिस ने कथित तौर पर बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला बच्चे के साथ खेलते-खेलते उसे लेकर फरार हो गई थी। दिल्ली के रोहिणी स्थित बीएसए अस्पताल से किडनैप चार साल के बच्चे को बचा लिया गया है। पुलिस ने कथित तौर पर बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 20 अक्टूबर को सुबह 6:36 बजे शहजाद ने पीसीआर को बच्चे के किडनैप होने की सूचना दी थी। रोहिणी के डीसीपी राजीव रंजन ने कहा कि शहजाद ने आरोप लगाया कि उसके चार साल के बेटे को एक अज्ञात महिला अस्पताल परिसर से ले गई है। इसके बाद तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। एक टीम गठित की गई और उन्होंने अस्पताल और आस-पास ...