रीवा, नवम्बर 21 -- मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक प्राइवेट स्कूल की 11वीं क्लास की 17 साल की छात्रा ने 16 नवंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवाले तो यही कह रहे थे कि लड़की बिल्कुल नॉर्मल थी, हंसती-खेलती थी। लेकिन गुरुवार को जब पुलिस ने उसकी कॉपी खंगाली, तो एक हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला जिसने सबको हिला कर रख दिया।सुसाइड नोट में क्या लिखा था? नोट में छात्रा ने स्कूल के एक पुरुष टीचर पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने लिखा कि टीचर ने मारते वक्त उसका हाथ पकड़ लिया और चुनौती दी - 'मेरा मुक्का खोल के दिखाओ।' सजा के नाम पर उसकी उंगलियों के बीच पेन दबाकर जबरदस्त दर्द दिया। लड़की ने लिखा कि ये सब इतना तकलीफदेह था कि अब जीने की इच्छा ही खत्म हो गई।'स्कूल में कुछ गलत हुआ है' परिवार का साफ कहना है कि घर पर तो बच्ची बिल्कुल खुश थ...