नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- दिल्ली में सोमवार शाम लालकिले के समीप हुए बम विस्फोट की घटना को वाराणसी के एक अति-संवेदनशील और सांप्रदायिक मुद्दे, दालमंडी सड़क चौड़ीकरण से जोड़ने एक गंभीर मामला सामने आया है। एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर ने दिल्ली में लालकिले के पास घटनास्थल से खड़े होकर एक अत्यंत भड़काऊ और आपत्तिजनक रील बनाकर पोस्ट की है। इसमें वह न केवल दालमंडी जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनारस में भी ब्लास्ट की आशंका जता रहा है, बल्कि सीधा धमकी भरे लहजे में लोगों को वाराणसी न आने की सलाह भी दे रहा है। इस भड़काऊ रील को पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती मानते हुए तत्काल संज्ञान लिया है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तुरंत साइबर सेल की एक विशेष टीम को अकाउंट की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस इसे...