गाजियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र की जवाहर नगर कॉलोनी में पहले नवरात्र पर कुट्टु के आटे से बने पकवान खाने के बाद चार परिवार के सात लोग बीमार हो गए। मंगलवार सुबह इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य में सुधार होने पर इन्हें छुट्टी दे दी गई। खाद्य और रसद विभाग के अधिकारियों ने दुकान पर रखे आटे के नमूने लेकर कुट्टू का आटा जब्त किया है। जवाहर नगर कॉलोनी निवासी प्रमोद शर्मा और पड़ोस में रहने वाले तीन परिवार के लोगों ने पहले नवरात्र पर सोमवार को व्रत रखा था। व्रत के खोलने के लिए पड़ोस में स्थित परचून की दुकान से कुट्टू का आटा खरीद कर लाए थे। लोगों ने परिवार के सदस्यों के साथ कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाए थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह उनकी, बेटी शैली, बेटा प्रतीक, पड़ोसी राजू, उनकी पत्नी ममता, बेटा ...