पीटीआई, अक्टूबर 1 -- दिल्ली सरकार खुले बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने के प्लान पर काम कर रही है। अगले चरण में बाजारों को टार्गेट किया जाएगा, ताकि बाजारों की सुंदरता भी बढ़ाई जा सके। इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत जुलाई में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के बीएच ब्लॉक से की थी। 8 करोड़ रुपये वाले इस प्रोजक्ट के तीन महीने में पूरी होने की उम्मीद है। लेकिन, एक समस्या आ रही है। जानिए किस समस्या के चलते बाजारों में अंडरग्राउंड वायरिंग के दौरान चुनोतियां आएंगीं।परफेक्ट प्लानिंग लेकिन, भीड़ बनेगी समस्या एक अधिकारी ने बताया, हमने दो रिहायशी इलाकों में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया है।अब हम इसे बाजार वाले इलाकों में लागू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इससे बाजारों की सुंदरता बढ़ेगी और लटकते तारों से होने वाले खत...