नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राजधानी में मिलावटी दूध उत्पादों और खाद्य वस्तुओं की बढ़ती बिक्री को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय बाजारों में नकली घी, पनीर, मसाले और दूध से बनी वस्तुएं खुलेआम बेची जा रही हैं, लेकिन सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही। यादव ने कहा कि हरियाणा के जींद से नकली घी की खेप दिल्ली के रोहिणी इलाके तक पहुंच रही है, जो मिल्क फूड, नामी कंपनियों की पैकिंग में बेचा जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब दिल्ली और हरियाणा दोनों जगह भाजपा की सरकारें हैं, तो यह कारोबार इतने बड़े स्तर पर कैसे चल रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में पुलिस ने 2000 किलो नकली घी बरामद किया, परंतु उसके पीछे के रैक...