नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में व्यापारिक संगठन और भारतीय उद्योग मंडल के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। सीएम ने साफ किया कि दिल्ली के बाजारों को कही शिफ्ट करने की योजना नहीं है। हम उसके पुनर्विकास पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुकानें उन्हीं बाजारों में रहेंगी, सिर्फ उनके भंडारण के लिए छोटे गोदाम दूसरे इलाकों में बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार व्यापारियों के कारोबार को सुगम बनाने के लिए कुशल इंन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने में जुट गई है, ताकि वे राजधानी में सुविधापूर्वक व्यापार कर पाएं। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को बताया कि उनकी समस्याओं को सुलझाने और उन्हें भयमुक्त व्यापार करने की दिशा में ही सरकार ने 'दिल्ली ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन किया है ...