नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े को बढ़ाकर सरकार आठ हजार तक ले जाएगी। इसके लिए चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाने लगी है। इन बसों को चार्ज करने के लिए डिपो में न ले जाना पड़े, इसके लिए राजधानी के तीन बड़े अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों पर भी चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इन फास्ट चार्जिंग स्टेशनों पर महज एक घंटे में बस चार्ज हो जाएगी। इनके निर्माण पर 17 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। डीटीआईडीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि.) की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीते 10 दिसंबर को टेंडर जमा करने की अवधि पूरी हो चुकी है। डीटीआईडीसी के अधिकारी ने बताया कि अब टेंडर को खोलने के बाद की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और फर्म को चयनित करने के बाद काम शुरू हो जाएगा। छह महीने में चार्जिंग स्टे...