नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- राजधानी दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी में सराय काले खान और आनंद विहार जैसे अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों (ISBT) पर अब हर कोने में नजर रखने वाली 'तीसरी आंख' जागने वाली है। दिल्ली सरकार ने इन दो सबसे व्यस्त ट्रांसपोर्ट हब्स की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए एक हाई-टेक CCTV सिस्टम शुरू किया है, जिससे यात्रियों को और भी सुरक्षित महसूस होगा।क्या-क्या कवर करेगा ये नया सिस्टम? ये निगरानी व्यवस्था कोई साधारण नहीं है। एंट्री-एग्जिट गेट्स, प्लेटफॉर्म्स, अंदर की सड़कें और पार्किंग एरिया हर जगह पर लगातार नजर रहेगी। दोनों टर्मिनलों में अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, जहां इंजीनियर और अधिकृत अधिकारी रियल-टाइम में सबकुछ देख सकेंगे। मतलब, कोई शरारत करने की सोचे भी तो पकड़ा जाएगा।अपराध से लेकर इमरजेंसी तक सब पर काबू अधिकारियों का कहना ...