पीटीआई, अगस्त 24 -- दिल्ली के बवाना इलाके में दो गुटों में हुई चाकूबाजी में 29 साल के एक व्यक्ति की हत्या की खबर सामने आई है। यह घटना शनिवार रात बाहरी-उत्तरी दिल्ली इलाके की जेजे कॉलोनी में हुई है। एक अधिकारी ने बताया, गश्त के दौरान हमें हमले की जानकारी मिली। मौके पर पहुँचे, तो पाया कि तीन लोगों को चाकू मारा गया है। तीनों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनमें से एक, नियाज़ को मृत घोषित कर दिया गया। चाकूबाजी में घायल हुए दो अन्य लोगों के नाम तोसीन और निहाल हैं। तोसीन की उम्र 20 साल है। जबकि निहाल की 34 साल। इन लोगों को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चाकूबाजी के सिलसिले में नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में तोशिफ और अरु नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार क...