जमशेदपुर, जून 17 -- टाटानगर होकर पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जल्द ही दिल्ली स्टेशन नहीं जाकर आनंद विहार से अप-डाउन करेगी। हालांकि, दक्षिण पूर्व जोन के आरक्षित टिकट सिस्टम में सोमवार देर शाम तक पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में अभी बदलाव नहीं हुआ है, न ही टर्मिनल बदलने का दिन तय हुआ है। रेलवे बोर्ड से 12 जून को जारी पत्र जमशेदपुर व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के मार्ग वाले शहरों में वायरल है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के साथ बिहार के सहरसा, मुंबई, अमृतसर, ओडिशा व अन्य राज्यों की ट्रेनों का भी टर्मिनल बदलने वाला है। सूचना के अनुसार, दिल्ली स्टेशन से यात्रियों और ट्रेनों का बोझ कम करने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से टर्मिनल बदला जा रहा है। इससे पूर्व भी पुरी नीलांचल एक्सप्रेस को दिल्ली के बदले आनंद विहार स्टेशन से चलाने का आदेश हुआ था।

हिं...