मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। घर पर दो बच्चों को छोड़कर कटरा के एक गांव से महिला सोमवार को निकल गई। उसकी गुमशुदगी के बाद पूरा परिवार उसे तलाशने में जुट गया। मंगलवार को महिला मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दिल्ली के प्रेमी भीम सिंह के साथ पकड़ी गई। परिवारवाले महिला और उसके प्रेमी को पकड़कर ले जाने लगे तो महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। वह शोर मचाने लगी कि उसे मारने पीटने के लिए ले जाया जा रहा है। महिला के शोर पर आसपास के दुकानदार व राहगीर जुट गए। उसे पकड़े हुए परिवार वालों को ही भीड़ बुरा भला कहने लगी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महिला हेल्पलाइन में भी इसकी खबर पहुंच गई। हेल्पलाइन की कार्यकर्ता भी मौके पर आ गई और महिला, उसके प्रेमी व परिवारवालों को नगर थाने बुलाकर सौंप दिया। नगर थाने पर परिवार वालों को पहचानने से जब महिला ने इंकार क...