श्रावस्ती, नवम्बर 18 -- कटरा, संवाददाता। केन्द्रीय प्राथमिक विद्यालय इकौना में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकौना जनपद श्रावस्ती की बैठक मंगलवार को किया गया। इस बैठक में आगामी पांच दिसंबर को राम लीला मैदान नई दिल्ली में आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन व महारैली को लेकर रणनीति तैयार हुई। बैठक में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को दिल्ली चलने का आह्वान किया गया। इस बैठक में विनय कुमार पाण्डेय जिलाध्यक्ष,मोहम्मद अनवर खान मंत्री,उत्तम कुमार चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,भानु प्रकाश पाण्डेय,विजय कुमार चौधरी,कृष्ण कुमार तिवारी, अम्बरीष शुक्ला,सुशील ओझा, धर्मेन्द्र मिश्रा, शांतनु कुमार मौर्य सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...