नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली अमित झा दिल्ली की सड़कों पर घूमने वाली गायों को रखने एवं उनकी देखभाल के लिए दिल्ली सरकार प्रत्येक जिले में कम से कम एक गौशाला बनाने जा रही है। कई जिलों में इसके लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है जबकि अन्य जिलों द्वारा जगह तलाशी जा रही है। पशुपालन विभाग की तरफ से पांच जिलों में चिन्हित की गई जमीन दिलवाने के लिए डिवीजनल कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। इन गौशाला के तैयार होने से सड़कों से लगभग 10 हजारों गायों को हटाया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार दिल्ली की सड़कों पर कई जगह गाय घूमते हुए दिखती हैं। इसकी वजह से कई बार सड़कों पर जाम देखने को मिलता है और कई बार हादसे में लोगों की जान भी गई है। इसके साथ ही सड़क पर प्लास्टिक एवं अन्य गंदी वस्तुओं के खाने से गाय की जान को भी खतरा रहता है। सड़क पर घूम रही गाय के गोबर से जग...