नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दिल्ली सरकार ने करोल बाग के पूसा रोड-पटेल रोड जंक्शन को नया रंग-रूप देने का फैसला किया है। यह जंक्शन, जो नई दिल्ली को सेंट्रल दिल्ली से जोड़ता है, अब सिर्फ ट्रैफिक का ठिकाना नहीं, बल्कि हरा-भरा और आकर्षक सार्वजनिक स्थल बनने जा रहा है।पूसा चौक का होगा कायाकल्प पूसा रोड, शंकर रोड, पटेल रोड और डॉ. केएस कृष्णन मार्ग जैसे मुख्य मार्गों को जोड़ने वाला यह जंक्शन अब पूरी तरह से बदलने वाला है। चार ट्रैफिक आइलैंड्स और मिनी-पार्क्स, जिन्हें सामूहिक रूप से चौधरी ब्रह्म प्रकाश चौक के नाम से जाना जाता है, को नया रूप दिया जाएगा। दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री के नाम पर बने इस चौक की हालत अभी जर्जर है। लेकिन अब सरकार इसे चमकाने की तैयारी में है।2 करोड़ की लागत पीडब्ल्यूडी इस प्रोजेक्ट पर करीब 2 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है। इसमें ...