दिल्ली, अप्रैल 17 -- दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई ने छापा मारा है। ऐसा आम आदमी पार्टी ने दावा किया है। सीबीआई छापे का दावा करते हुए 'आप' ने आरोप लगाया है कि दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद यह ऐक्शन लिया है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए दावा किया है।AAP नेताओं के ताबड़तोड़ आरोप वाले पोस्ट गुरुवार को दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक के आवास पर सीबीआई छापे का दावा करते हुए आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, जैस्मिन शाह समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी। मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 2027 ...