नई दिल्ली, मई 12 -- वीकेंड आने से पहले ही घुमक्कड़ लोग किसी नई जगह पर जाने की प्लानिंग कर लेते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और महीने में एक या दो बार एक-दो दिन की रिलैक्सिंग ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं तो इस बार दिल्ली के पास ऑफबीट जगहों पर जाने की प्लानिंग करें। यहां हम सबसे अच्छे 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जो शांत छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट हैं। देखिए जगह-1) लैंसडाउन लैंसडाउन उत्तराखंड का एक शांत और आकर्षक हिल स्टेशन है, जो दिल्ली से बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है। लैंसडाउन अपने सुहावने मौसम से हर किसी के मन को खुश कर सकता है। अपनी खूबसूरत सुंदरता और शांत माहौल के कारण नेचर लवर्स और शांति चाहने वालों के लिए ये एक फेमस प्लेस है।2) चौकोरी चौकोरी भारत के उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में एक छोटा सा पहाड़ी शहर है। च...