नई दिल्ली, मई 13 -- रोड ट्रिप पर जाने का एक अलग मजा है। दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का भी ये एक अच्छा तरीका है। बिजी शेड्यूल और रोजाना एक जैसी लाइफ से बोर होकर अक्सर लोग ट्रिप प्लान करते हैं। हालांकि, काम की वजह से दूर किसी जगह की ट्रिप को लोग अवॉइड करते हैं। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो वीकेंड के दौरान रोड ट्रिप पर जा सकते हैं। यहां कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप वीकेंड पर रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं।1) नीमराना फोर्ट नीमराना फोर्ट राजस्थान के अलवर में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर है और दिल्ली से वीकेंड पर जाने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। नीमराना फोर्ट अब राजस्थान के सबसे पुराने हेरिटेज लग्जरी होटलों में से एक में बदल गया है। दिल्ली से इसकी दूरी 121 किमी है।2) कसोल कसोल हिमाचल प्रदेश में पार्वती नदी के ...